विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से पलामू के शिवराम को जान का खतरा!, DGP को लिखा पत्र, जानें क्या है मामला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पलामू जिले के शिवराम ने राज्य के DGP को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूर्व मंत्री और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi) से अपनी जान को खतरा बताते हुए उसके कब्जे से अपनी 0.87 एकड़ जमीन वापस दिलाने का आग्रह किया है। इस संबंध में DJP के अलावा SP रांची और SP पलामू को भी पत्र लिखा है।

इसमें कहा है कि उनकी विश्रामपुर मौजा (Vishrampur Mauza) में पारिवारिक जमीन (0.87 एकड़) के मामले में ईश्वर सागर चंद्रवंशी (पिता- रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री) के खिलाफ राजस्व परिषद, रांची में एक वाद दायर किया था। 18-04-2016 को इसकी सुनवाई के लिए उन्हें उपस्थित होना था।

राजस्व परिषद में दायर वाद को समाप्त करा दिया गया

पर इसी दिन उन्हें हथियार के बल पर जबरन पूर्व मंत्री के डोरंडा स्थित सरकारी आवास (Government House) पर ले जाया गया। सादे कागज पर जबरन अंगूठा लगवाया गया। इस तरह मंत्री के प्रभाव और हथियार के बल पर उनकी जमीन लूट ली गई।

साथ ही राजस्व परिषद में दायर वाद को समाप्त करा दिया गया। डर के कारण वे आज तक राजस्व पर्षद से नकल तक नहीं निकलवा सके। वर्तमान सरकार (Current Government) पर उन्हें भरोसा है।

TAGGED:
Share This Article