लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियों के मौसम में महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान होठों के फटने से होती हैं।
इसके साथ ही हाथ-पैरों की त्वचा भी ड्राइनेस का शिकार होने लगती है और इसका सीधा असर आपकी खूबसूरती पर पड़ता है।
कुछ टिप्स अपनाकर आप सर्दी के मौसम में भी अपने होठों को कोमल और मुलायम बनाए रख सकती हैं। फटे होंठों के लिए शहद वरदान समान होता है।
ताजे दूध की क्रीम खाना बहुत लोगों को पसंद है, पर क्या आपको मालूम है कि यह आपके होंठों को नरम बनाती है।
इसके लिए आपको रोजाना क्रीम को 10 मिनट तक होठों पर लगाना होगा और फिर गुनगुने पानी में भीगी रूई के फाहे से इसे हल्के हाथों से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क साफ दिखने लगेगा।
जैसे आप रोजाना अपने चेहरे को साफ करके सोते हैं, ठीक उसी तरह अपने होठों की सफाई का भी ख्याल रखें। इसके लिए रोजाना सोने से पहले अपने लिप्स को गुनगुने पानी से साफ करें और फिर मुलायम कपड़े से पोंछे लें।
इसके बाद कोई अच्छा लिप बाम लगाकर सोएं। आप चाहें तो लिप बाम की जगह देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दिनभर जितना हो सके पानी पीते रहें। यह आपके होठों की नमी को बरकरार रखता है, जिससे आपके होंठ कोमल बने रहते हैं।
इनका भी इस्तेमाल कर बना सकती हैं अपने होठों को गुलाबी और कोमल
अनार-
होंठों की बेहतर देखभाल करने के लिए अनार सबसे अच्छा उपाय है। यह होठों को पोषण देने के साथ ही मॉश्चराइजर का काम करता है। आपको अनार के दानों को पीसकर उनमें गुलाब जल और थोड़ा दूध मिलाना है।इससे बने पेस्ट को अपने लिप्स पर हल्के हाथों से मलना है। जिससे आपके होंठ का नेचुरल कलर धीरे-धीरे आने लगेगा।
चुकंदर-
यह तो सभी जानते हैं कि चुकंदर का कलर लाल होता है। लेकिन यह आपके लिप्स के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग का गुण रहता है। जिससे यह होठों के कालेपन को दूर कर गुलाबी बनाने के लिए काफी मददगार रहता है। इसका रस या पेस्ट रात में लगा कर सो जाना चाहिए और सुबह उठकर साफ करना चाहिए।
गुलाब-
वैसे तो होठों की तुलना गुलाब से की जाती है। ऐसे में गुलाब का इस्तेमाल आपके काले होठों को पिंक बनाने में काफी मददगार साबित होगा। गुलाब में ठंडक और राहत देने के गुण होते हैं। आपको गुलाब की पंखुड़ियों को होठों पर मलना है। इसके अलावा आप गुलाब जल को शहद के साथ मिलाकर भी अपने होठों पर लगा सकते हैं।
नींबू-
नींबू से आप अपने लिप्स का कालापन दूर कर सकते हैं। नींबू से शरीर में नजर आने वाले काले निशान भी दूर हो जाते हैं। नींबू का ब्लीचिंग गुण होठों का कालापन दूर करता है। नींबू को रात में सोने से पहले कुछ बूंदे अपने होठों पर लगाना चाहिए। जिससे करीब एक-दो माह में आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे।
शक्कर-
शक्कर को मिक्सर में बारीक पीस लें। इसके बाद इसमें थोड़ा मक्खन मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार करना चाहिए। जिससे आपके होंठ कोमल और मुलायम हो जाएंगे और उनका रंग भी गोरा नजर आएगा।
जैतून का तेल-
जैतून का तेल आपके होठों को गोरा बनाने के लिए काफी मददगार हो सकता है। जैतून के तेल की कुछ बूंदे अपने होठों पर लगाकर हल्के हाथ से मलना चाहिए। जिससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।