लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं माइक्रो ब्रेक, जानिए इसके फायदे

Central Desk
3 Min Read

Micro Break Benefits : Non Stop घर और ऑफिस का काम करना आपको बीमार बना सकता है। इससे तनाव और अवसाद, दोनों बढ़ते हैं।

अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहती हैं तो ‘Micro Break’ जरूर लें। Micro Break छोटे ब्रेक हैं, जो आपको फिर से काम करने के लिए रिचार्ज करते हैं। इससे आपकी कार्यक्षमता और फोकस, दोनों बढ़ते हैं।

लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं माइक्रो ब्रेक, जानिए इसके फायदे  Micro breaks are more beneficial than long breaks, know its benefits

Micro Break Benefits : आजकल महिलाओं की लाइफ काफी बिजी चल रही है। कई-कई महिलाओं को घर और ऑफिस दोनों का काम देखना पड़ता है। नॉन स्टॉप काम करने का बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है।

इससे स्ट्रेस और Depression बढ़ सकता है, गंभीर रुप से बीमार हो सकती हैं। इन सभी परेशानियों से बचाने का काम ‘Micro Break’ कर सकता है। यह आपको रिचार्ज करने का काम करता है, फोकस और क्षमता दोनों को बढ़ाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

माइक्रो ब्रेक क्या होता है

लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं माइक्रो ब्रेक, जानिए इसके फायदे  Micro breaks are more beneficial than long breaks, know its benefits

माइक्रो ब्रेक छोटा-छोटा ब्रेक होता है, जो काम के बीच लिया जाता है। यह सिर्फ 5 मिनट का होता है लेकिन फिर से रिचार्ज कर देता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लंबे ब्रेक या वीकेंड के भी कहीं ज्यादा फायदेमंद Micro Break है, जो फिजिकली और मेंटली फिट रखने का काम करता है।

माइक्रो ब्रेक के फायदे

Health Experts के मुताबिक, माइक्रो ब्रेक फोकस और काम करने की क्षमता दोनों को बढा़ने का काम करता है। ब्रेक में म्यूजिक सुनें या दोस्तों से बातें करें। इसका फायदा देखने को मिलेगा.

तनाव-डिप्रेशन होगा दूर

लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं माइक्रो ब्रेक, जानिए इसके फायदे  Micro breaks are more beneficial than long breaks, know its benefits

ज्यादातर महिलाएं हर काम को समय पर पूरा करने का प्रेशर लेकर चलती हैं। इससे तनाव और Depression दोनों हो सकता है। ऐसे में 5 मिनट का ब्रेक राहत दिला सकता है। यह दिमाग को रिलैक्स बनाता है.

क्रिएटिविटी बढ़ेगी

लगातार काम करते-करते थक जाने के बाद क्रिएटिविटी को भी नुकसान होता है। दिमाग सही तरह सोच नहीं पाता है। ऐसे में Micro Break Creativity को बढ़ाने का अच्छा उपाय है। इससे दिमाग नए और फ्रेश तरीके से सोच पाता है.

दिल की सेहत दुरुस्त रहती है

लंबे ब्रेक से ज्यादा फायदेमंद होते हैं माइक्रो ब्रेक, जानिए इसके फायदे  Micro breaks are more beneficial than long breaks, know its benefits

नॉन स्टॉप काम करने से एनर्जी भी लो हो जाती है। ऑफिस में सीटिंग जॉब काफी दिक्कतें पैदा कर सकती है। ऐसे में माइक्रो ब्रेक लेकर मूवमेंट करें। इससे दिल और दिमाग सही रहेगा। Diabetes जैसी बीमारियां भी हीं होंगी.

माइक्रो ब्रेक कितनी-कितनी देर में लें

Psychologist के अनुसार, Micro Break Creativity को बढ़ाने का काम करता है। इससे थकान कम होती है।

कुछ मिनट का ब्रेक लेकर स्ट्रेच करना, टहलना या काम से अलग की बातें आपको रिचार्ज कर सकती है। हर 60 मिनट यानी 1 घंटे में कम से कम दो बार Micro Break लेना जबरदस्त फायदेमंद हो सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Share This Article