लाइफस्टाइल

प्रियंका चोपड़ा द्वारा लहसुन से पैरों की देखभाल, जानें इसके फायदे

प्रियंका चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया में अपनी आगामी एक्शन ड्रामा 'The Bluff' की शूटिंग कर रही हैं।

Foot care with garlic by Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया में अपनी आगामी एक्शन ड्रामा ‘The Bluff’ की शूटिंग कर रही हैं।

उन्होंने अपने Social Media पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने पैरों पर लहसुन की कलियां रगड़ रही हैं। इसे देखते हुए एक फैंस ने Comment Section में पूछा कि इसके क्या फायदे हैं। प्रियंका ने उत्तर देते हुए बताया कि

• सूजन कम होती

प्रियंका चोपड़ा द्वारा लहसुन से पैरों की देखभाल, जानें इसके फायदे ENTERTAINMENT NEWS Priyanka Chopra takes care of feet with garlic, know its benefits

लहसुन की कलियां रब करने से सूजन कम होती है और दर्द भी कम हो सकता है।

• बुखार में फायदेमंद

मॉनसून के मौसम में जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. खासतौर पर बारिश में भीगने के कारण बुखार हो जाता है. अगर आपको बुखार है, तो पैरों में लहसुन रगड़ने से यह कम हो सकता है.

• Blood Circulation में करे मदद

प्रियंका चोपड़ा द्वारा लहसुन से पैरों की देखभाल, जानें इसके फायदे ENTERTAINMENT NEWS Priyanka Chopra takes care of feet with garlic, know its benefits

बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होना जरूरी है. यह सिस्टम शरीर के सभी हिस्सों तक Oxygen, Nutrients, और अन्य आवश्यक तत्व पहुंचाने में मदद करती है. इसके साथ ही, यह शरीर से वेस्ट चीज़ों को भी निकालने का काम करती है. लहसुन में सल्फर कंपाउंड होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं.

• एंटीबैक्टीरियल गुण

प्रियंका चोपड़ा द्वारा लहसुन से पैरों की देखभाल, जानें इसके फायदे ENTERTAINMENT NEWS Priyanka Chopra takes care of feet with garlic, know its benefits

लहसुन में Antibacterial गुण होते हैं, जो पैर की स्किन पर पनपने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसे पैरों में रब करने से इंफेक्शन नहीं होता है. साथ ही, पैरों की बदबू भी कम हो सकती है.

• एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़

लहसुन में एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन, जैसे कि एथलीट्स फुट, को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker