महंगी क्रीम से भी ज्यादा कारगर हैं इस पौधे की पत्तियां, चमक उठेगी त्वचा

Central Desk
3 Min Read

Skin Care: एक स्वस्थ त्वचा (Healthy Skin) की पहचान होती है उसका निखरा हुआ नजर आना। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनका चेहरा बेजान नजर आता है और थका हुआ दिखता है तो आपको भी अपने चेहरे की चमक (Glowing Skin) वापस लाने की कोशिश करनी होगी।

तुलसी का पत्ता कई जड़ी-बूटियों से बेहतर

महंगी क्रीम से भी ज्यादा कारगर हैं इस पौधे की पत्तियां, चमक उठेगी त्वचा  LIFESTYLE NEWS Skin Care The leaves of this plant are more effective than expensive creams, the skin will glow.

इन्हीं में से एक है- तुलसी के पत्तों का रस। इससे त्वचा की रंगत को निखारा जा सकता है। इतना ही नहीं, Oily Skin को भी ठीक किया जा सकता है।

कील-मुंहासों को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। तुलसी के पत्तों में कई गुण होते हैं। ये Immunity बढ़ाते हैं। इसमें Vitamin C भी पाया जाता है। तुलसी का पत्ता कई जड़ी-बूटियों से बेहतर होता है। इसका उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है।

ऑयली स्किन से दिलाएगा छुटकारा

महंगी क्रीम से भी ज्यादा कारगर हैं इस पौधे की पत्तियां, चमक उठेगी त्वचा  LIFESTYLE NEWS Skin Care The leaves of this plant are more effective than expensive creams, the skin will glow.

- Advertisement -
sikkim-ad

तुलसी के पत्तों के रस से चेहरे पर होने वाले इन्फेक्शन को भी खत्म किया जा सकता है। अगर Skin Infection की वजह से किसी के चेहरे पर खुजली या जलन होती है, तो भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपकी स्किन में Dead Cells हैं, यानी अगर आपके चेहरे पर Blackheads हो गए हैं, तब भी आप तुलसी के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी Skin Oily है, तब भी तुलसी का रस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

मुंहासे हटाए, सुधारे त्वचा की रंगत

महंगी क्रीम से भी ज्यादा कारगर हैं इस पौधे की पत्तियां, चमक उठेगी त्वचा  LIFESTYLE NEWS Skin Care The leaves of this plant are more effective than expensive creams, the skin will glow.

तुलसी के पत्तों में कई जादुई गुण होते हैं। इनके रस से त्वचा को निखारा जा सकता है। पत्तों का रस चेहरे पर लगाया जाए, तो मुंहासे खत्म हो जाते हैं, क्योंकि इसमें Anti-Bacterial और Anti-Inflammatory गुण होते हैं।

चेहरे के फोड़े-फुंसियों को भी खत्म किया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा बेजान सी हो गई है, तो तुलसी के पत्तों के रस से आप उसमें निखार ला सकते हैं।

तुलसी के रस को चेहरे पर लगाने से दाग, धब्बे दूर हो जाते हैं और स्किन बिल्कुल चमक उठती है। यह हाइपर-पिगमेंटेशन को भी कम करता है।

इस्तेमाल करना का यहां जानिए तरीका

महंगी क्रीम से भी ज्यादा कारगर हैं इस पौधे की पत्तियां, चमक उठेगी त्वचा  LIFESTYLE NEWS Skin Care The leaves of this plant are more effective than expensive creams, the skin will glow.

तुलसी के पत्तों का रस निकालना और उसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए तुलसी के पत्तों को पीस लें, फिर रस निकालकर किसी कपड़े से छान लें।

इस रस को चेहरे पर लगाकर उसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सप्ताह में एक से दो बार तुलसी के पत्तों के रस का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है।

Share This Article