How To Use Sunglasses ? : जरूरत के साथ ही Sunglasses आज का फैशन स्टाइल बन चुका है। गर्मियों में धूप की तीखी किरणों से बचने के लिए आमतौर पर सभी धूप के चश्मे यानी Sunglasses को पहनना पसंद करते हैं।
स्टाइलिश चश्मा (Stylish Glasses) आपको Gorgeous Look देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। धूप का चश्मा लेते समय आपको कई अन्य बातों का ध्यान रखना होगा।
UP Protection का रखें ध्यान
Sunglasses आप धूप की तीखी किरणों से बचने के लिए पहनते हैं। यूवी किरणें यानी पराबैंगनी किरणें हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। इनके कारण आंखों के ऊतकों, कॉर्निया और Lens को नुकसान पहुंचता है।
समय के साथ ये किरणें मोतियाबिंद और नजर कमजोर होने का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आंखों को इनसे बचाना जरूरी है। इसलिए धूप का चश्मा लेते समय ध्यान रखें कि ये 100 प्रतिशत यूवी सुरक्षा देने वाला हो।
इसे “400 NM तक यूवी अवशोषण” वाले ग्लास कहा जाता है। ऐसा बिलकुल नहीं सोचें कि लैंस का रंग गहरा होने से आपका सनग्लास आपको यूवी किरणों से सुरक्षा देगा।
ये सिर्फ आपको धूप से बचाएगा, यूवी किरणों से नहीं। इसलिए हमेशा धूप का चश्मा लेते समय इस बात का ध्यान रखें।
लैंस की गुणवत्ता जांचना है जरूरी
इन दिनों Sunglasses स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं। छोटे, बड़े, ओवरसाइज सहित कई अलग-अलग प्रकार के Sunglasses चलन में हैं। हालांकि धूप के चश्मों की साइज पर ध्यान देना जरूरी है।
सबसे पहले ये बात ध्यान में रखें कि Sunglasses का फ्रेम आपके चेहरे के अनुसार सही हो। सनग्लास हमेशा उतना ही चौड़ा होना चाहिए, जितना आपका चेहरा चौड़ा है।
यह आपकी बोहों से शुरू होकर आपकी नाम को दो तिहाई कवर करता हुआ होगा, तो यह एक आदर्श स्थिति है। ध्यान रखें Sunglass हमेशा आंखों के स्टीव स्पॉट को कवर करता हुआ हो। चश्मा इस फिटिंग का होना चाहिए कि आप चेहरा नीचे करें तो ये गिरे नहीं।
इस बात का भी ध्यान रखें कि चश्मा ऐसे पसंद करें जो आपकी आंखों को पूरी तरह ढके। कोशिश करें कि हमेशा Oversized और Wraparound Pattern के चश्में लें, इससे धूप की किरणें आंखों तक नहीं पहुंचती हैं।
सही फ्रेम मटेरियल चुनना जरूरी
चश्मे के फ्रेम का सही मटेरियल चुनना जरूरी है। कई बार हम फैशन के लिए Sunglasses के फ्रेम मटेरियल पर ध्यान नहीं देते और बाद में हमें परेशान होना पड़ता है।
अगर आप धूप में काफी देर तक रहते हैं तो आप गलती से भी स्टील फ्रेम वाले सनग्लास नहीं लें।
ये धूप के कारण गर्म होकर आपकी स्किन को जला सकते हैं। कई बार इसके रिएक्शन के कारण चेहरे पर रैशेज भी हो जाते हैं। Polycarbonate, Plastic or Nylon Titanium Frame को चुनना बेहतर विकल्प होगा। ये आरामदायक भी रहते हैं।
धूप के चश्मे का रंग भी है महत्वपूर्ण
अक्सर आपने लोगों को बहुत डार्क कलर के सनग्लासेस पहने ही देखा होगा। इन दिनों ब्लैक के साथ ही एम्बर और ग्रे कलर भी काफी ट्रेंड में हैं। ये माना जाता है कि चश्मा जितना डार्क होगा, आंखें उतनी ही सुरक्षित, लेकिन ऐसा मानना पूरी तरह से सही नहीं है।
ब्लैक Sunglasses हमें धूप से बचाते हैं, लेकिन एम्बर और ग्रे कलर के Sunglasses धूप को ज्यादा नहीं रोक पाते हैं। इसके उल्टे भूरे और रोज पिंक यानी गुलाबी रंग के लैंस आपको धूप से अधिक राहत देंगे।
यही कारण है कि आपने अधिकांश खिलाड़ियों को इसी रंग के चश्मों का उपयोग ज्यादा करते हुए देखा होगा। वहीं मिरर फिनिश वाले लैंस भी धूप से बचाते हैं।
हालांकि सभी लैंस का यूवी सुरक्षित होना जरूरी है। याद रखें कि बहुत गहरे रंग के लैंस आंखों को सुकून दे सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वे अधिक यूवी किरणों को रोकें।
फेस के अनुसार ऐसे चुनें साइज
Sunglasses खरीदते समय आप ट्रेंड के साथ ही अपने चेहरे की शेप पर भी ध्यान दें और उसी को ध्यान में रखते हुए अपना चश्मा पसंद करें।
Round Face: अगर आपका चेहरा गोल यानी राउंड शेप का है तो आप ओवरसाइज Sunglasses चुनें। इससे आपके उभरे हुए गाल कवर होंगे। आपके चेहरे पर स्क्वायर शेप चश्मे भी अच्छे लग सकते हैं। वेफरर शेप भी आप ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि ये हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं।
Diamond Face: अगर आपका चेहरा Diamond Shape का है तो आपको बहुत ही सोच समझकर फ्रेम चुनना होगा, क्योंकि इस शेप में चीकबोन्स काफी ब्रॉड होती हैं। ऐसे में चेहरे से बैलेंस रखना जरूर है। आपको सेमी रिम लेस फ्रेम ट्राई करने चाहिए।
Square Face : स्क्वायर फेस (Square Face) पर लगभग हर शेप का सनग्लास अच्छा लगता है। लेकिन ओवरसाइज और राउंड फ्रेम सबसे बेस्ट है। वैसे आप एविएटर्स, फ्रेमलेस ग्लास, कलर्ड फ्रेम ग्लास, कैट आइज ग्लास भी चुन सकते हैं।
Oval Face: फेस ओवल है तो आप पर ओवरसाइज के चश्मे कम अच्छे लगेंगे। आपको रेक्टअंगुलर और ओवल Sunglasses स्टाइलिश लुक देंगे। ध्यान रखें फ्रेम ज्यादा बड़ा न हो, नहीं तो इससे आपका चेहरा हैवी लगेगा।
Long Face: लॉन्ग फेस यानी लंबे चेहरे वाले लोगों पर हमेशा एविएटर शेप के Sunglasses अच्छे लगते हैं। एविएटर फ्रेम से आपका चेहरा छोटा नजर आएगा। ध्यान रखें आप स्क्वायर शेप के Sunglasses से बचें, इससे चेहरा और लंबा लगेगा।