कौन सा सनस्क्रीन गर्मियों के लिए है बेहतर ? जानें

Central Desk
3 Min Read

Sunscreens for Summer: कहते है धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा को ढक लेना बेहतर होता हैं, लेकिन त्वचा ढकने के बाद भी कालापन हो जाता है और त्वचा जल जाती है।

Sunscreen lotion के इस्तेमाल त्वचा को काफी हद तक बचाया जा सकता है। ऐसे में सवाल यह भी आता है कि हमारी स्कीन के लिए कौन-सा Brand और कौन-सी सनस्क्रीन बेस्ट हो सकती है?

कौन सा सनस्क्रीन गर्मियों के लिए है बेहतर ? जानें  LIFESTYLE NEWS sunscreens for  Summer Which sunscreen is better for summer? know

सनस्क्रीन लगाना तो हमारे लिए जरूरी होता ही है लेकिन इसके साथ साथ कौन सा Sunscreen Skin Type के हिसाब से सही है , हमें ये भी जान लेना चाहिए।

आज इस Article की मदद से हम आपको SPF 30 , 50 सनस्क्रीन के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपकी स्किन के लिए क्या बेहतर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है SPF 30 या 50 ?

कौन सा सनस्क्रीन गर्मियों के लिए है बेहतर ? जानें  LIFESTYLE NEWS sunscreens for  Summer Which sunscreen is better for summer? know

SPF का मतलब होता है सन प्रोटक्शन फैक्टर, यह एक नंबर है जो बताती है कि कोई भी Sunscreen आपकी त्वचा को कितने हद तक धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है।

ऐसा कहा जाता है कि SPF 30 स्किन को 96 प्रतिशत धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है वहीं SPF 50 98 प्रतिशत तक बचाव करती है। Sunscreen का ज्यादा फायदा चाहिए तो अपनी Skin Type और जरूरत के हिसाब से सही सनस्क्रीन का चुनाव करें।

कैसे चुनें सही सनस्क्रीन?

कौन सा सनस्क्रीन गर्मियों के लिए है बेहतर ? जानें  LIFESTYLE NEWS sunscreens for  Summer Which sunscreen is better for summer? know

Sunscreen हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही लेना चाहिए तभी आपको इसके फायदे मिलेंगे। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसा Sunscreen लगाएं जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज रहे।

वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मैट फिनिश वाला सनस्क्रीन चुनें और अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा Sensitive है तो हाइड्रेटिंग और केमिकल फ्री सनस्क्रीन लगाएं।

एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें

कौन सा सनस्क्रीन गर्मियों के लिए है बेहतर ? जानें  LIFESTYLE NEWS sunscreens for  Summer Which sunscreen is better for summer? know

Sunscreen या कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले इसका एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। सनस्क्रीन को आप हाथ से लेकर पैरों तक लगा सकते हैं इसलिए बिना Expiry Date चेक किए इसे खरीदने की गलती न करें। इससे आपको Allergies के साथ साथ स्किन संबंधी समस्या हो सकती है

Share This Article