लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…

News Aroma Media

Heart Attack: हार्ट अटैक से मौत के मामले (Death Due to Heart Attack) लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ ही दिनों में कई प्रसिद्ध हस्तियों का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

नितेश पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला (Nitesh Pandey and Siddharth Shukla) जैसे कई सितारे हैं जो अपने 40 या 50 के दशक की शुरुआत में ही थे और उनका निधन भी दिल की दौरा आने से हो गया।

अनुपमा टीवी सीरियल के अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Pandey) की 53 साल की उम्र में अचानक कार्डियक अरेस्ट(Cardiac Arrest) से हुई मौत के बाद यह देखने में आया कि पिछले दो सालों में 50 साल से कम उम्र के बावजूद भी कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

50 से कम उम्र वाले पुरुषों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक

इंडियन हार्ट एसोसिएशन (Indian Heart Association) के मुताबिक, भारतीय पुरुषों में होने वाले सभी हार्ट अटैक का 50 फीसदी 50 साल से कम उम्र में होते है। शोध और अध्ययनों के अनुसार, कम उम्र में पुरुषों को होने वाले हार्ट अटैक लगातार बढ़ रहे हैं।

देश में 5 में से 1 हार्ट अटैक 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को होता है। अचानक आने वाले Cardiac Arrest का मतलब है कि दिल बिना किसी चेतावनी या पिछले लक्षणों के बाद काम करना बंद कर देता है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह

अनुवांशिक घटक

सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि हृदय रोग एक प्रमुख अनुवांशिक घटक है। इसका मतलब है कि अगर आपके परिवार में दिल की बीमारियां कुछ पीढ़ी से चली आ रही हैं, तो आपको कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) होने का खतरा ज्यादा होता है।

हालांकि अगर आप बैलेंस लाइफ स्टाइल (Balance Lifestyle) जीते हैं और स्वस्थ डाइट का पालन करते हैं तो इसे रोका जा सकता है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

डाइबिटीज की बीमारी

आपको बताते चलें अन्य लोगों की तुलना में डाइबिटीज (Diabetes) के रोगियों को दिल का दौरा पड़ने का खतरा कई अधिक होता है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 7.7 करोड़ लोग डायबिटीज के साथ जी रहे हैं और करीब 2.5 करोड़ लोग Pre-Diabetic हैं। इसका मतलब है कि ऐसे लोगों को मधुमेह होने और हार्ट अटैक (Diabetes and Heart Attack) का अधिक खतरा है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

हाई इंटेंसिटी वर्कआउट

युवाओं में कार्डियक अरेस्ट का खतरा होने का एक बड़ा कारण काई इंटेंसिटी वर्कआउट और जिमिंग (Intensity Workout and Gymming) है।

जिम जाना हेल्दी लाइफ का हिस्सा है लेकिन अत्यधिक हाई इंटेंसिटी वाले वर्कआउट (High Intensity Workouts) आपकी हृदय गति और रक्तचाप को नियंत्रण से परे बढ़ा सकते हैं, जिससे अचानक दिल का दौरा पड़ सकता है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

हाई कोलेस्ट्रॉल

भारत में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आने का दूसरा बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल के मामलों का हाई लेवल है। डॉक्टरों के अनुसार, भारतीयों का शरीर आनुवंशिक रूप से खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स (Cholesterol and Triglycerides) जमा करने के प्रति बहुत संवेदनशील होता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स (High Cholesterol and Triglycerides) दिल के लिए बेहद खराब हैं, जिससे अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।

लाइफ स्टाइल ने घटा दी हार्ट अटैक आने की उम्र, 50 से भी कम एज में…-Lifestyle reduced the age of heart attack, in less than 50 years…

लेजी लाइफस्टाइल

बढ़ते दिल के दौरे का एक कारण लेजी लाइफस्टाइल भी है। वर्क फ्रॉम होम और कोविड (Work From Home and Covid) के बाद सक्रियता और उचित कामकाज की कमी के कारण बहुत सारे युवाओं में हृदय रोग के लक्षण देखने को मिले हैं।