मानसून की थोड़ी सक्रियता से मौसम हुआ सुहाना, अब धीरे-धीरे पड़ रहा कमजोर

सोमवार को सुबह से ही मौसम(Weathaer)साफ नजर आ रहा है। झारखंड में लगभग तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहा। अब यह फिर से धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है

News Desk
1 Min Read

Monsoon Active in Jharkhand: बीच में नरम पड़ने के बाद झारखंड में मानसून एक बार सक्रिय हुआ तो बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी Ranchi समेत झारखंड में पिछले 24 घंटे दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और बारिश भी हुई।

सोमवार को सुबह से ही मौसम(Weathaer)साफ नजर आ रहा है। झारखंड में लगभग तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहा। अब यह फिर से धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।

आज भी हो सकती है हल्की बारिश

सोमवार की मौसम की बात करें तो राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज पानी भी बरस सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक सरकुलेशन बना हुआ है जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है।

फिलहाल अबतक 47% कम बारिश हुई है। 18 जुलाई तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर व गिरीडीह में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

Share This Article