गुमला: जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय में सोमवार देर शाम हुए वज्रपात से एक परिवार के पांच सदस्य बाल-बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम बसिया में शिवपुरी निवासी काली झोरा के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई।
उस समय परिवार के कुल पांच सदस्य काली झोरा (40) उसकी पत्नी सोमारी देवी (35) , बेटा शिव कुमार (20) बेटी निर्जली कुमारी (15) व निर्जला कुमारी (13) उसी स्थान पर बैठे थे, जहां वज्रपात हुआ।
वज्रपात के बाद पांचों लोग बेहोश हो गए। पड़ोसियों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया। स्थिति में सुधार होने पर चिकित्सकों ने मंगलवार को सभी को घर भेज दिया।