बोकारो: गोमिया प्रखंड के हडहाडीह (Hadhadih) गांव में हल्की बारिश के बाद हुई वज्रपात (Thunderclap) ने 10 मवेशियों की जान ले ली। बता दें कि मवेशी 4 किसान के थे, जिन्हें एक ही स्थान पर बांध कर रखा गया था।
किन किसानों की मवेशियों की हुई मौत
हादसे में रूपन टुडु की चार गाय और एक बैल, सोधन टुडू का एक बैल और एक बछडा, शिकारी मांझी का दो बैल और लालचन्द मांझी के एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद किसानों ने इसकी सूचना मुखिया जुवैदा खातून को दी।
किसानों को मिलेगा मुआवजा
घटना की सूचना गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो व पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद को दी गई। आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाएगा।