Ligier Myli : इंडियन मार्केट (Indian Market) में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) की डिमांड ने रफ़्तार पकड़ ली है। इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) या स्कूटर ही नहीं बल्कि कारों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
जहां एक तरफ टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) जैसे घरेलू वाहन निर्माता अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो (Electric Vehicle Portfolio) को विस्तार देने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर कई विदेशी ब्रांड भी EV’s के साथ भारत में अपनी जमीन तलाश रहे हैं।
Ligier की इलेक्ट्रिक कार
बीते दिनों MG Motor ने अपनी सबसे छोटी किफायती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) MG Comet को लॉन्च किया था। अब फ्रांस की कंपनी Ligier की दो दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार Myli को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट (Spot) किया गया है।
किससे होगा मुकाबला
हाल ही में MG Motors ने इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर MG Comet EV को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है। यदि Ligier Myli को यहां के बाजार में उतारा जाता है तो इसका सीधा मुकाबला एमजी कॉमेट से ही होगा।
इस कार में 17।3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट (Generate Torque) करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज (Single Charge) में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी।
जल्द होगा भारत में लांच
मोटरबीम की रिपोर्ट के अनुसार, अब इसके माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV (Micro Electric SUV) को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे कार को भारतीय बाजार में Launch कर सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Ligier Myli के बारे में जानकारी
Ligier Myli की बात करें तो यूरोपीय बाजार (European Market) में ये कार कुल चार वेरिएंट्स में आती है। जिसमें गुड, आइडियल, एपिक और रेबल शामिल है।
इसकी लंबाई महज 2960 मिमी है, जो कि इसे भारतीय बाजार में पेश की गई TATA मोटर्स की लखटकिया नैनो से भी छोटी बनाती है। ये एक टू-डोर कार है, जैसा कि आपने MG कॉमेट में देखा था।
इसका व्हीलबेस काफी छोटा है और इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक्स (Disc Brakes) दिए जाते हैं। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में ये कार तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 4.14 kWh, 8.28 kWh और 12.42 kWh शामिल हैं।
कार वजन में काफी हल्की
इसका सबसे छोटा बैटरी पैक वेरिएंट 63KM, मिडियम वेरिएंट (Medium Variant) 123 किमी और हायर वेरिएंट 192KM तक का ड्राइविंग रेंज (Driving Range) देती है। साइज में छोटी होने के साथ-साथ ये कार वजन में भी काफी हल्की है, इसका वजन महज 460 किलोग्राम है।
बरहाल, ये डिटेल्स ग्लोबल मॉडल (Details Global Model) की है, जाहिर है कि भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाले मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।