Medicines in Grocery Store : सर्दी-जुकाम की दवाएं लेने के लिए अब आपको दवा दुकान (Medicine Shop) में जाना जरूरी नहीं होगा। ये दवाएं किराना दुकान में भी उपलब्ध रहेंगी।
जानकारी के अनुसार, अमेरिका जैसे कई देशों में सर्दी जुकाम बुखार (Cold Fever) की दवाएं किराने की दुकानों पर मिल जातीं हैं। इसी तर्ज पर भारत में भी इस तरह की संभावनाएं देखी जा रही हैं।
OTC यानी ओवर द काउंटर दवाओं की नीति पर काम कर रही समिति इस सुझाव पर विचार कर रही है। अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है, अमेरिका जैसे कई देशों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाएं किराने की दुकानों पर भी उपलब्ध होती हैं।
भारत की OTC नीति पर काम कर रहे कुछ एक्सपर्ट्स की तरफ से एक सुझाव भी आया है, जिसमें यहां भी ऐसी व्यवस्था शुरू करने की बात की गई है, ताकि ग्रामीण इलाकों में पहुंच बेहतर हो सके। हालांकि, अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ओवर द काउंटर नीति पर काम कर रही समिति ऐसे सुझाव पर कर रही विचार
खबर है कि कमेटी ने ऐसे Drugs की पहली सूची भी जमा कर दी है, जिन्हें ओवर द काउंटर बेचा जा सकता है। सोमवार को ही इन दवाओं पर चर्चा करने के लिए एक बैठक भी बुलाई गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, भारत में प्रिक्रिप्शन ड्रग्स का एक नियम है, लेकिन ऐसे कोई दिशानिर्देश या लिस्ट नहीं है, जिन्हें ओवर द काउंटर बेचा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, अगर किसी दवा को खासतौर से Prescription Only Drug नहीं कहा गया है, तो उसे OTC माना जाता है।बता दें कि OTC उन दवाओं को माना जाता है जो बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा सकती हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में दवाओं को लेकर दिशानिर्देश एकदम स्पष्ट हैं। फरवरी में ही स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल की तरफ से एक्सपर्ट्स की एक कमेटी गठित की गई थी, जिसे भारत की OTC ड्रग नीति तैयार करने का काम सौंपा गया था। इस समिति ने उक्त विचार से सरकार को अवगत कराना शुरू कर दिया है।