बोकारो: गोमिया प्रखंड के कढ़मा विद्युत स्टेशन (Kadma Power Station) में कार्यरत स्विच बोर्ड ऑपरेटर (लाइनमेन) 11 हजार वोल्ट तार (11 thousand Volt Wire) के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसका तत्काल हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में प्राथमिक इलाज कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे Bokaro BGH रेफर कर दिया है।
सुचना देने के बाद भी नहीं पहुँचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्युत सब स्टेशन (Rural Electricity Sub Station) पहुंचे और जमकर हंगामा किया और गेट पर ताला लगा दिया।
बड़की चिदरी पंचायत के पंसस सरयू रविदास, पूर्व मुखिया टुकन महतो, वार्ड सदस्य निर्मल रविदास, ग्रामीण ओमप्रकाश महतो, जयनंदन साव, महेश महतो, राजेश कुमार, उमेश, लखन, भुनेश्वर, महेश महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण घायल का इलाज और मुआवजे की मांग को लेकर बैठे हैं।
पंसस सरयू रविदास (Pansus Saryu Ravidas) ने कहा कि सुबह ही विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।
घटना के जांच का आदेश दिया गया
बताया गया है कि गुरुवार की सुबह वह सब स्टेशन से Shut Down लेने के बाद कढ़मा गांव में ट्रांसफार्मर का लाइन दुरुस्त कर रहा था। इसी समय सब स्टेशन से बिजली लाइन चालू कर दिया गया, जिससे कामेश्वर महतो गंभीर रूप से झुलस गया।
तेनुघाट विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार (Sameer Kumar) ने बताया कि घटना के जांच का आदेश दिया गया है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सरकारी प्रावधान के अनुसार घायल व्यक्ति का इलाज होगा।