ब्रिस्बेन: ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।
33 साल के लॉयन ने शुक्रवार से गाबा मैदान पर भारत के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ यह मुकाम हासिल किया।
इस अवसर पर खेल सामग्री बनाने वाली कम्पनी नाइकी ने लॉयन को विशेष तौर पर तैयार जूता भेंट किया, जिस पर एनएल100 लिखा है और साथ ही आस्ट्रेलियाई फ्लैग बना हुआ है।
साल 2011 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले लॉयन अब तक 99 मैचों में 396 विकेट ले चुके हैं।
वह शेन वार्न (708) और ग्लैन मैक्ग्रा (563) के बाद आस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं।
जहां तक टेस्ट मैचों के शतक का सवाल है तो लॉयन के अलावा रिकी पोटिंग (168), स्टीव वॉ (168), एलन बॉर्डर (156), शेन वार्न (145), मार्क वॉ (128), मैक्ग्रा (124), इयान हीली (119), माइकल क्लार्क (115), डेविड बून (107), जस्टिन लेंगर (105), मार्क टेलर (104), मैथ्यू हेडन (103) यह कारनामा कर चुके हैं।