बिहार में अचानक तालाब से निकलने लगी शराब की बोतलें

News Desk

हाजीपुर: बिहार (Bihar) में कहने को तो शराबबंदी (Liquor Prohibition) है, लेकिन यहां के तालाब (Pond) से भी शराब की बोतलें निकल रही हैं।

यह मामला वैशाली जिले (Vaishali District) के हरपुर गांव की है, जहां एक तालाब से शराब की बोतलें बरामद की गई। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक, उत्पाद विभाग (Product Department) को जानकारी मिली थी कि होली के मौके पर शराब आपूर्ति (Wine Supply) के लिए हरपुर गांव स्थित एक तालाब में शराब की बोतलें रखी गई हैं।

इसी आधार पर शुक्रवार को तालाब की तलाशी ली गई, जहां बोरी में रखी शराब की बोतलें बरामद की गईं।

बिहार में अचानक तालाब से निकलने लगी शराब की बोतलें- Liquor bottles suddenly started coming out of the pond in Bihar

मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तालाब से करीब 17 कार्टन शराब (Liquor) की बोतलें बरामद की गई है। बरामद सभी बोतलें हरियाणा (Hariyana) निर्मित है।

इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बिहार में नीतीश सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू कर दी है।