Money laundering : मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के सामने पेश किया गया।
न्यायिक दंडाधिकारी सोनाली सिंह की कोर्ट में योगेन्द्र तिवारी का 164 का बयान भी दर्ज किया गया। पत्रकारों को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने उसे बेल की सुविधा दी है।
फिलहाल तिवारी के खिलाफ अभी मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला लंबित है। इस कारण वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पत्रकार को धमकी देने के मामले में खेलगांव थाना में दर्ज प्राथमिकी को CID ने टेकअप कर जांच शुरू कर दी है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 अक्टूबर को ED ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था।