कोडरमा में बोलेरो से शराब बरामद

News Desk
1 Min Read

कोडरमा: सतगावां (Satgawan) में गुरूवार को एक Bolero से भारी मात्रा में देसी एवं विदेशी शराब (Foreign Liquor) बरामद की गई है। पुलिस ने बोलेरो कार मालिक को गिरफ्तार किया है।

वाहन चालक फरार

शराब Bihar ले जाने की सूचना के मिलने पर थाना प्रभारी आनंद कुमार साह के निर्देश पर ASI सुजीत कुमार सिंह दलबल के साथ ग्राम बजनियां स्थित स्कूल के पास पहुंचे तो एक बोलेरो में देसी एवं विदेशी शराब के कार्टून मिले।

पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बोलेरो को लेकर थाना पहुंची और वाहन में शराब उताकर गिनती कराई।

बोलेरो से 5 कार्टून में स्टार ब्लू व्हिस्की का 60 बोतल, तीन कार्टून में Party Special Whiskey की 35 बोतल एवं पांच कार्टून में पार्टी स्पेशल व्हिस्की की 120 बोतल तथा 50- 50 लीटर का सात गैलन टोटल 350 लीटर महुआ दारू बरामद किया गया।

पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के नंबर को तकनीकी शाखा से जानकारी कर गाड़ी मालिक मिथिलेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article