चतरा: चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने दो दिनों के अंदर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 155 पेटी शराब बरामदगी के 24 घंटे बाद ही 50 पेटी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद अमीर अंसारी, राजू यादव, मोहम्मद सद्दाम और नौशाद शामिल हैं।
सोमवार की देर शाम वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोल्डीहा पिकेट पर स्थापित सीआरपीएफ के जवान और झारखंड पुलिस के एएसआई चंद्रमौलेश्वर कुमार के संयुक्त अभियान में शराब बरामदगी की कार्रवाई की गई।
जोल्डीहा पिकेट के समीप सलवत फुटबॉल मैदान के समीप सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था। इसी दौरान राजपुर की ओर से एक स्कॉर्पियो और स्विफ्ट को आते हुए देखा गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को रोक कर उसकी तलाशी लिया। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 50 पेटी देशी शराब बरामद किया गया।
दोनों वाहनों के चालकों के द्वारा वाहन का किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जब्त शराब तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों में सवार चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
डीएसपी केदार राम ने यह जानकारी मंगलवार को दी। डीएसपी और वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।