शराब घोटाला: CM केजरीवाल से सुबह 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, बोले- विपक्षी एकता से बौखला गई BJP

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से आज सुबह 11:00 बजे शराब घोटाले में CBI पूछताछ करेगी। उनसे पहली बार इस मामले में पूछताछ होने जा रही है। वहीं सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Central Desk
4 Min Read

नई दिल्ली : Delhi के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से आज सुबह 11:00 बजे शराब घोटाले में CBI पूछताछ करेगी। उनसे पहली बार इस मामले में पूछताछ होने जा रही है। वहीं CBI Head Quarter  और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है। थोड़ी देर में घर से निकलूंगा।

जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं। विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो BJP केजरीवाल पर हमला हो गई है।

शराब घोटाला: CM केजरीवाल से सुबह 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, बोले- विपक्षी एकता से बौखला गई BJP- Liquor scam: CBI will interrogate CM Kejriwal at 11 am

अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते

जानकारी के मुताबिक CBI दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं। CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं केजरीवाल के साथ CBI दफ्तर तक पंजाब के CM भगवंत मान के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी जाएंगे।

शराब घोटाला: CM केजरीवाल से सुबह 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, बोले- विपक्षी एकता से बौखला गई BJP- Liquor scam: CBI will interrogate CM Kejriwal at 11 am

केजरीवाल को AAP ने बताया आधुनिक गांधी

वहीं AAP ने केजरीवाल को आधुनिक महात्मा गांधी बताया है तो वहीं बीजेपी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले का “सरगना” करार दिया है। AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि AAP नेता भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। केजरीवाल आज के जमाने के महात्मा गांधी हैं।

वहीं BJP के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP नेता भाषा की मर्यादा भूल गए और एक अपराधी की भाषा बोलते हैं। वह अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की भाषा बोलते हैं।

उधर, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि CBI द्वारा उन्हें बुलाए जाने के बाद केजरीवाल डरे हुए हैं। यह जवाबदेही दिखाने का समय है न कि बयानबाजी का।

शराब घोटाला: CM केजरीवाल से सुबह 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, बोले- विपक्षी एकता से बौखला गई BJP- Liquor scam: CBI will interrogate CM Kejriwal at 11 am

विपक्षी एकता से बौखला गई BJP – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने CBI से समन मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कानूनी सलाह ली है।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात की और आप संयोजक को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।

इस बीच, AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकता को बुनने की केजरीवाल की कोशिश से BJP बौखला गई है।

शराब घोटाला: CM केजरीवाल से सुबह 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, बोले- विपक्षी एकता से बौखला गई BJP- Liquor scam: CBI will interrogate CM Kejriwal at 11 am

‘जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या?’

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे CBI ने बुलाया है। थोड़ी देर में घर से निकलूंगा। पूरी सच्चाई के साथ इनके सभी सवालों के जवाब दूंगा।

जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं। ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं। चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या नहीं किया हो।

कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं, केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करें।

Share This Article