पटना में होली से पहले शराब तस्करी का पर्दाफाश, तस्करों की चालाकी से हैरान हुई पुलिस

Newsaroma desk
3 Min Read
#image_title

PATNA : बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर में होली से पहले अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग ने बलिया से शराब लेकर आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो लग्जरी कार में 45 कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर पटना पहुंचे थे। बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को तस्करों के पास से वॉकी-टॉकी भी मिला, जिसका इस्तेमाल वे पुलिस से बचने के लिए कर रहे थे।

बलिया से शराब लेकर पटना पहुंचे थे तस्कर

राजीव नगर इलाके में होली के पहले शराब तस्करी का यह मामला सामने आया है। उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि बलिया से शराब की एक बड़ी खेप पटना लाई जा रही है। इस पर विभाग की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तस्कर बलिया से 45 कार्टन शराब लेकर पटना पहुंचे थे और इसके लिए उन्होंने एक लग्जरी कार का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया और शराब की खेप जब्त कर ली।

तस्करों की चालाकी से हैरान हुई पुलिस

तस्करों ने अपनी तस्करी को छिपाने के लिए एक तरकीब अपनाई थी। वे अपनी कार के आगे एक और कार भेज रहे थे, जो उन्हें रास्ता दिखा रही थी और पुलिस की उपस्थिति के बारे में चेतावनी दे रही थी। जब तस्करों की हुंडई और इनोवा कार राजीव नगर रोड नंबर 7 पर पहुंची, तो उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों कारों को घेर लिया। हुंडई कार से 22 कार्टन और इनोवा कार से 23 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर रहे थे तस्कर

तस्करों की चालाकी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। तस्कर पुलिस से बचने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसकी रेंज लगभग तीन किलोमीटर थी। इसके जरिए वे अपने साथियों से संपर्क बनाए रखते थे और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे। आमतौर पर वॉकी-टॉकी के लोकेशन को ट्रेस करना मुश्किल होता है, लेकिन पुलिस ने इसे बरामद कर तस्करों की पूरी योजना को नाकाम कर दिया।

इस मामले में तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी ने होली के पहले शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है।

Share This Article