समस्तीपुर में JDU विधायक के भाई के वाटर प्लांट से मिला करोड़ों का शराब

हालांकि, विधायक के भाई प्रशांत हजारी मौके पर नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

News Update
2 Min Read

समस्तीपुर: Bihar में शराबबंदी (Prohibition) के बावजूद यहां शराब कारोबार का खेल लगातार जारी है। बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने 20 कार्टन शराब (Liquor) जब्त किया है।

खास बात यह है कि इस शराब की बरामदगी मुख्यमंत्री के पार्टी जदयू के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट (Water Plant) से की गयी है।

पुलिस ने शुक्रवार सुबह कुशेश्वर स्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की ।

Water Plant जदयू विधायक के पैतृक आवास के बगल में

छापेमारी (Raid) में पुलिस ने यहां से 20 कार्टन शराब जब्त किया । पुलिस ने बताया कि यह Water Plant जदयू विधायक के पैतृक आवास के बगल में है।

कुशेश्वर स्थान थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर Raid की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए जिला से टीम आई थी। दो टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

हालांकि, विधायक के भाई प्रशांत हजारी मौके पर नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

TAGGED:
Share This Article