गिरिडीह में ट्रक से लाखों का शराब जब्त, एक गिरफ्तार

News Desk

Liquor worth lakhs seized: उत्पाद विभाग (Product department) की टीम ने शुक्रवार को पपरवाटांड़ नगर निगम टोल टैक्स (TAX) के समीप अवैध शराब लदे एक मालवाहक ट्रक को जब्त किया है।

ट्रक Truck में धान की भूसी में छुपाकर लाखों रुपये मूल्य की इम्पेरियम ब्लू ब्रांड की सौ के करीब पेटियां रखी थीं। टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरी तरफ से अवैध शराब लदा एक ट्रक गिरिडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर मुफसील थाना (Mofusil police station) क्षेत्र के पपरवाटांड रोड में टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी लिया। ट्रक Truck में लाखों रुपये मुल्य की शराब जब्त हुई। मामले की छानबीन की जा रही है।

छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम, मनीष कुमार, हवलदार राम बच्चन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।