चुटिया में शराब दुकान से नकद सहित 90 हजार के शराब की चोरी

News Desk
1 Min Read

Cash from liquor shop in Chutiya: राजधानी रांची (Ranchi) के चुटिया स्थित शराब दुकान के ग्रिल और शटर में लगे ताला की काटकर चोरों ने नकद सहित 90,590 रुपये मूल्य की शराब की चोरी कर ली। घटना को लेकर दुकान के इंचार्ज ब्लॉक कॉलोनी खिजरी निवासी राकेश रोशन ने गुरुवार को चुटिया धाना में केस दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस (Police) को बताया कि गुरुवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें
ताला टूटा मिला। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना उत्पाद विभाग (Product department) के दारोगा की दी, अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि दुकान के गले से पैसा गायच है।

इसके अलावा कुछ शराब की चीतल टूटी हुई और अधिकतर शराब की बोतल चोरी ही चुकी है। मिलान करने पर पता चला कि नकद 27,350 रुपये और 63,240 रुपये मूल्य की शराब की चोरी हुई है।

Share This Article