रांची: झारखंड सरकार ने मंगलवार को वर्ष 2022 के लिए सरकारी अवकाश की सूची जारी कर दी है।
राज्य कर्मियों के साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों के लिए भी अवकाश की सूची सार्वजनिक की गई है। मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य के सरकारी कार्यालयों, राज्य स्तरीय उपक्रमों और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों को वर्ष 2022 में कुल 33 दिन का अवकाश मिलेगा।
इनमें से कुल 19 दिन एनआई एक्ट की धारा 25 के तहत अवकाश रहेगा। वहीं, कार्यालय आदेश के तहत 14 दिनों का अवकाश रहेगा।
बैंकों में वार्षिक लेखा के लिए एक दिन यानी एक अप्रैल को छुट्टी मिलेगी। हालांकि यह अन्य सरकारी कार्यालयों पर लागू नहीं होगा।