नई दिल्ली: गोवा में आयोजित होने जा रहे 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शुरुआती प्रतियोगिता के लिए चयनित फिल्मों की घोषणा शनिवार को की गई।
इनमें कन्नड़ भाषा की फिल्म डोल्लु, मराठी भाषा में फनरल, स्पेनिश फिल्म मागोआदो, ईरानी फिल्म ममन, ग्रीस से पैक ऑफ शीप, एस्टोनियाई भाषा में रेन, जर्मन भाषा में स्वीट डिजास्टर, स्पेनिश में द वेल्थ ऑफ द वर्ल्ड, स्पेनिश, इतालवी, अंग्रेज़ी, मापुडुंगुन में जाहोरी शामिल है।
यह महोत्सव पिछले कुछ वर्षों से कई फिल्म निर्माताओं के लिए लॉन्च पैड रहा है और इस खंड का उद्देश्य नवोदित फिल्म निर्माताओं की प्रतिभा को सामने लाना है।