भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के घर आई नन्ही परी, बधाई दे रहे लोग

News Update
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) और उनकी पत्नी तान्या (Tanya) के घर बुधवार को दूसरी बच्ची का जन्म हुआ है।

उमेश ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला (Border Gavaskar Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा हैं।

उन्होंने अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया।

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के घर आई नन्ही परी, बधाई दे रहे लोग Little angel came to the house of Indian bowler Umesh Yadav, people are congratulating

आखिरी बार अपने पहले बच्चे की जानकारी 2021 में दी थी

आखिरी बार उमेश ने अपने पहले बच्चे की जानकारी 2021 में दी थी। वह भी Australia के खिलाफ एक श्रृंखला के दौरान, जब भारतीय टीम ने डाउन अंडर के रूप में यात्रा की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उमेश ने इंदौर (Indore) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीसरी टेस्ट (3rd Test) में हुई हार में खेला था।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ने शानदार रिवर्स स्विंग फेंकी, जिससे मेहमान टीम को काफी परेशानी हुई थी।

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के घर आई नन्ही परी, बधाई दे रहे लोग Little angel came to the house of Indian bowler Umesh Yadav, people are congratulating

प्रशंसकों और Followers ने कपल को दी बधाइयां

उमेश और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर गेंदबाजी की जिससे मेहमान टीम ने 12 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे।

जैसे ही यह खबर फैली, Internet पर उनके प्रशंसकों और Followers ने कपल को बधाइयां दी।

एक यूजर ने पोस्ट (Post) किया, उमेश यादव और तान्या के घर बेटी हुई है।

एक अन्य ने लिखा, उमेश यादव के घर हमेशा अब महिला दिवस मनेगा।

Share This Article