रामगढ़: रामगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित किसान संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय बागवानी मेला का सीधा प्रसारण किया गया।
प्रसारण के जरिये किसानों को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा बागवानी हेतु आम, लीची, अमरूद, कटहल, केला, शरीफा, प्याज, मिर्च, टमाटर आदि विभिन्न रोगरोधी फलों एवं सब्जीयों के प्रजातियों के बारें में बताया गया।
किसानों के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों ने विस्तृत जानकारी दी। इस आयोजन में जिले के विभिन्न गावों के 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
सीधा प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात् केन्द्र के प्रभारी डा. दुष्यन्त कुमार राघव ने किसानों को फसलों में होने वाले विभिन्न रोगों की पहचान एवं उनके उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
किसान गोष्ठी में मांडू बीडीओ विनोद कुमार उपस्थित थे।
जिन्होंने प्रखण्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में प्रखण्ड कृषि अधिकारी समिरन मजुमदार ने सरकार के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सब्सीडी (यंत्रो के लिए) के बारे में बताया।
केन्द्र के वैज्ञानिक किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए मशरूम की खेती, बकरी पालन, बत्तख पालन के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि जो भी किसान कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर जाते हैं उनका वे सही समय पर सही ढंग से उपयोग करे तो निष्चित रूप से लाभ होगा।
केन्द्र के वैज्ञानिक डा धर्मजीत खेरवार ने बागवानी से संबधित आम,अमरूद, केला एवं सब्जियों के बारे में विस्तृत रूप से लागत कम करके अधिक मुनाफा करने की बात कही।
केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक सन्नी आशिष बालमुचू ने किसानों को बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सप्ताह में दो बार मौसम संबंधी सूचना व्हाटसप के माध्यम से प्रखण्ड वार दी जाती है।
जिससे जिले के किसान लाभवांवित हो रहे हैं। किसानों को समय रहते मौसम के पूर्वानुमान का पता चल जाता है।
केन्द्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक सन्नी कुमार ने कस्टम हायरिंग सेन्टर के विभिन्न यंत्रों के बारे में प्रयोग करने की विधि को समझाया।