मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया। स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबी बनाने का दिशा में सरकार की ये पहल की गयी है।
लाभुकों को हरा राशन कार्ड
झारखंड के 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जायेगा। इसके तहत इन्हें हर माह पांच किलो अनाज दिया जायेगा। आज सांकेतिक तौर पर कुछ लाभुकों को हरा राशन कार्ड दिया गया।
89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन ने 89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन किया। 136 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। इस दौरान 27 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया।
23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन
प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 80 करोड़ की लागत से इनका निर्माण किया गया है। इस मौके पर झारखंड की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला हेल्पलाइन 181 शुरू किया गया।
NDDB और झारखंड सरकार कर बीच पांच साल के लिये एमओयू किया गया।
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ किया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया गया।
सखी मंडल को ऋण की राशि
सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी।
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया। हेमंत सोरेन सरकार की ओर से 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किआ गया।
राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशन
झारखंड में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी बगल के राज्यों की तर्ज पर राशन दिया जायेगा। झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आप जब तक रहें, सीएम बने रहें।
हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी भूल नहीं सकेगा
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से सरकार ने पारित कराया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकेगा। लोग कह रहे हैं कि सरकार जो कहती है, करती है।
जामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास
जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रिड का शिलान्यास किया गया. सीएम ने विधायक इरफान अंसारी को बधाई दी।
इस दौरान बिजली की दिशा में पहल को लेकर विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया। नारायणपुर (जामताड़ा) में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया।
मुख्यमंत्री ने 511 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया
मुख्यमंत्री ने मरांग गोमके विदेशी छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया। विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए यह छात्रवृत्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने 511 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को इस दौरान नियुक्ति पत्र दिया गया।
इसमें हजारीबाग की मधु को मंच पर नियुक्ति पत्र दिया गया। सबसे पहले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्वेता मिंज को मंच पर बुलाया गया और नियुक्ति पत्र दिया गया। 280 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
40 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति का लाभ मिला है। झारखंड सीएसआर नीति और झारखंड खेल नीति की घोषणा की गई।
2021 रोजगार वर्ष होगा
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों को गिनाया। भोक्ता ने कहा कि 2021 रोजगार वर्ष होगा।
विकास वर्ष होगा, युवाओं का वर्ष होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत ऑनलाइन की। इसके तहत किसानों को 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किए जाएंगे।
20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने 20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण किया गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया. खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में अहम कदम है।
नयी सीएसआर नीति का विमोचन
झारखंड की नयी सीएसआर नीति का विमोचन किया गया. इससे झारखंड के पिछले इलाकों को विकसित करने में मदद मिलेगी।
युवाओं को नियुक्ति पत्र
मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रायमुनि समेत अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया. आज कई नयी योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कई योजनाएं लॉन्च की जायेंगी।
मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है।
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण किया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है
राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आज सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज होने लगी है।
मोरहाबादी मैदान पहुंचने वाले सभी आगंतुकों और लाभुकों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा एक-एक कर कतारबद्ध तरीके से कुर्सियों पर बैठाया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। अतिथियों के मनोरंजन हेतु मुख्य मंच के बांयी ओर लोक गीत-संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है।
राज्य सरकार के पहली वर्षगांठ के मौके पर शहर के तमाम जगहों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मोरहाबादी मैदान के चारों हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
जमशेदपुर में मार्च से पहले आदिवासी विश्वविद्यालय शुरू हाे जाएगा
जमशेदपुर में मार्च से पहले आदिवासी विश्वविद्यालय शुरू हाे जाएगा। अब शिलान्यास नहीं, सीधे उद्घाटन हाेगा। अब तक केवल बिल्डिंग ही बिल्डिंग बनी है। अब बिल्डिंग के अंदर काम हाेगा।
नए साल में झारखंड काे नया जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) भी मिल जाएगा। 20 साल में इसकी नियमावली ही नहीं बनी थी, जाे अब तैयार हाे गई है। मंगलवार काे राज्य सरकार के एक साल पूरा हाेने से एक दिन पहले साेमवार काे सीएम मीडिया से बात कर रहे थे।
20 साल में इतनी मजबूत सरकार नहीं बनी
सरकार के संवैधानिक दायित्व के तहत मिले काम काे राेकने के लिए विपक्ष नेता प्रतिपक्ष नहीं बना रहा। ताकि काम न हाेने का ठीकरा सरकार पर फाेड़ा जा सके। नेताविहीन, स्तरहीन साेच भाजपा पर सटीक बैठती है।
आराेप का आधार व स्तर हाेना चाहिए। 20 साल में इतनी मजबूत सरकार नहीं बनी। यह खरीद-फराेख्त की सरकार नहीं है। हेमंत साेरेन किसी के दबाव में काम नहीं करता।
कई योजनाओं की सौगात
नगर विकास विभाग
– गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना
– चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना
नगर निगम रांची
– कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेन्टर
– जुपमी भवन
उद्योग विभाग
– इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
– 38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन
भवन निर्माण विभाग
– समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
– चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट
– चांडिल और सरायकेला खरसावां अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर
– हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा का उद्घाटन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
– खूंटी , चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
– बीआईटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
ग्रामीण विकास विभाग
– राज्य के 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का डिजिटल उद्घाटन
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
-खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध-प्रशिक्षण संस्थान भवन
– देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट
ऊर्जा विभाग
– पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण विभाग
– सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
– 90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
नगर विकास एवं आवास विभाग
– रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण और सुंदरीकरण योजना
– रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो
– रांची जिला के बरहे, बीजूपाड़ा में फार्मा पार्क
– धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
उद्योग विभाग
– लोहरदगा के कुडू में रिमी महानी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रांची के बुंडू में वैदिक लाह फाउंडेशन और रामगढ़ के लारी में स्वावलंबी सहकारी समिति
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
– इको टूरिज्म सर्किट
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
– 12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण
– चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
– गुमला के पालकोट व कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
– रांची के सिमालिया, खूंटी के फुदी, रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ऊर्जा विभाग
– साहिबगंज के बरहेट जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में ग्रिड सब स्टेशन
इन योजनाओं की होगी लांचिंग
कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग
– जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना
– अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
– झारखंड पर्यटन नीति 2020
– झारखंड खेल नीति 2020
– ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
– महिला हेल्पलाइन नंबर 181*
– सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना
ग्रामीण विकास विभाग
– प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
– कृषि ऋण माफी योजना
– मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग
– डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
– झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
– राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना
परिसंपत्ति वितरण की विवरणी
उद्योग विभाग
– प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत 3 हजार लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति एवं वितरण
पर्यटन कला संस्कृति युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग
– खिलाडिय़ों की सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण
– खिलाड़ी कल्याण कोष योजना के तहत सात खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
– झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का विवरण
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
– 81 चिकित्सा पदाधिकारी और 68 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देना
– झारखंड लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 299 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
– झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन का प्रबंधन अगले 5 वर्ष के लिए विस्तारित करने को लेकर राज्य सरकार एवं एनडीडीबी के बीच एमओयू