लोबिन हेंब्रम सरकार के जवाब से हुए नाराज, बोले- हम ऐसे मंत्री नहीं थे

Speaker ने लोबिन से कहा कि आप भी मंत्री रहे हैं, इसलिए सरकारी प्रक्रिया को समझ सकते हैं, तब लोबिन ने कहा कि हम ऐसे मंत्री नहीं थे

News Desk

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के तीसरे दिन बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान JMM MLA लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrum) ने सवाल किया कि राज्य में पेशा कानून कब लागू होगा।

इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि 15 विभागों से इस विषय में रिपोर्ट मांगी गयी है।

12 विभागों ने अपनी रिपोर्ट दे दी

12 विभागों ने अपनी Report दे दी है। तीन अन्य विभागों (Portfolios) के रिपोर्ट आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। इस पर पूरक प्रश्न करते हुए लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrum) ने पेशा कानून के लागू होने का समय पूछा।

इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि यह कानून से संबंधित मसला है, समय देना उचित नहीं होगा। Speaker ने लोबिन से कहा कि आप भी मंत्री रहे हैं, इसलिए सरकारी प्रक्रिया को समझ सकते हैं, तब लोबिन ने कहा कि हम ऐसे मंत्री नहीं थे।