मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन को 28 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के लिए जारी सभी प्रतिबंध पूर्ववत रखे गए हैं।
इसी तरह कोरोना के लिए पहले से तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार के शुक्रवार को जारी आदेश में सिनेमाघरों में 50 फीसदी तक ही उपस्थिति को मंजूरी दी गई है।
इसी तरह धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले जैसा ही प्रतिबंध जारी रखने का आदेश जारी किया गया है। मिशन बिगन अगेन के तहत जिन क्षेत्रों को शुरू रखने का आदेश दिया गया है, वहां कोरोना के नियमों का पालन अनिवार्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से राज्य में मार्च 2020 से ही लॉकडाउन जारी है। राज्य की बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में मिशन बिगन अगेन के तहत लॉकडाउन में छूट दी है।