लंदन : आईवीएफ के जरिए मां बनने की 5 बार की कोशिशें असफल होने के बाद ब्रिटिश गायिका पालोमा फेथ ने फरवरी में एक बेटी को जन्म दिया है।
वह कहती हैं कि लॉकडाउन ने उन्हें एक अखिरी बार मौको लेने के लिए प्रोत्साहित किया था।
पालोमा फेथ ने बातचीत के दौरान संडे पीपल मैगजीन से कहा, मुझे ऐसा लगता है कि आप अपनी सीमाओं के बारे में जानते हैं और 3 बार के बाद मुझे लगता था कि मेरे लिए यह पर्याप्त था।
फिर लॉकडाउन हुआ और मुझे लगा कि अब मैं क्या करूंगी? तब मैंने तय किया कि मैं एक बार और कोशिश करूंगी। बस, मेरी यह कोशिश सफल हो गई।
पालोमा की अपने पार्टनर लेमैन लहसीन के साथ पहले से ही एक बेटी है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए इंतजार करना तनावपूर्ण था।
उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर टेंशन में थी कि यह काम करेगा या नहीं?
लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा करियर ऐसा है कि मैं इसमें हमेशा व्यस्त रहती हूं, इसलिए इंतजार का समय भी गुजर गया।