रांची/बोकारो: Lockdown Jharkhand राज्य सरकार ने 16 मई से 27 मई तक स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दिया है। इस दौरान पाबंदियों में सख्ती बरती गई है अब शहर में बिना ई-पास के निजी वाहनों के चलने पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सरकार ने E-PASS बनाने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है वहीं इस बीच नियमों में कुछ बदलाव किए गए है।
कुछ बदलाव के साथ अब आपको आने-जाने के लिए ई-पास होना ज़रूरी है, अगर आप वाहन लेकर घर से निकल रहे हैं और पास नहीं हा तो संभल कर।
पकड़े जाने पर पुलिस आपदा प्रबंधन कानून व धारा 188 भादवि के तहत आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी।
इसके अलावा अगर आपने मास्क या फेसकवर नहीं पहना है तो 500 रुपये का जुर्माना अलग से देना पड़ेगा।
पकड़े जाने पर पुलिस से उलझे तो सरकारी कार्य में बाधा से संबंधित धारा अलग से लगाई जाएगी। नियम-कानून की अनदेखी करने वाले जेल भेजे जाएंगे।
इधर कोरोना संक्रमण को बढ़ते मामले को देखते हुए पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।
यहां बिना ई-पास के आने वाले लोगों को वाहन सहित बंगाल की ओर वापस भेज दिया जा रहा है।
थाना प्रभारी खुद बॉर्डर पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया था।
इसी आलोक में बंगाल से सटे इस बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह एक ठोस एवं कारगर कदम है।
बंगाल सीमा स्थित पिंडराजोरा में तैनात दंडाधिकारी बताया कि बिना पास के किसी को भी झारखंड में प्रवेश नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है, इसलिए लोगों को पूर्ण जानकारी दी जा रही है।
लेकिन सख्ती निरंतर बरकरार रहेगी। वहीं, थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि बॉर्डर होने के कारण यहां पूरी तरह से सख्ती की जा रही है, ताकि लोग झारखंड में प्रवेश नहीं करें।
साथ ही उन्होंने बताया कि बंगाल में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में इधर से भी बिना पास वालों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
झारखंड में ई पास के लिए बने नियमों में संशोधन
- शव यात्रा में शामिल लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच या शारीरिक जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए और मरीजों को अस्पताल जाने-आने में और दवा लेने जाने और आने के लिए ई पास की जरुरत नहीं होगी।
- अनुमति प्राप्त सामग्रियों को खरीदने के लिए ई पास महज 3 घंटे की अवधि के लिए ही सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच ही मिल पाएगी।
जाने ई-पास बनाने की पूरी प्रक्रिया:
- सबसे पहले आपको epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करना पड़ेगा।
- फिर एक्टिव मोबाइल नंबर को दो बार रजिस्टर्ड करने का ऑप्शन आएगा, जिसे रजिस्टर्ड करना होगा।
- फोन नंबर डालने के बाद आपको खुद ही एक पासवर्ड जेनरेट करना होगा।
- पासवर्ड बनाने के लिए एक पॉलिसी बनाई गई है। यानी पासवर्ड में आपको एक कैपिटल लेटर, एक लोवर केस लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर (0-9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना अनिवार्य होगा।
- जैसे आप पासवर्ड इस तरह बना सकते है। Manoj@123
- पुनः पासवर्ड कंफर्म करने का ऑप्शन आएगा, जिसपर आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड डालना होगा।
- फिर आपके सामने झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।
- जिसपर फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुल जाएगा।
- पसर्नल जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।
- डॉक्यूमेंट के लिए आपको वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिया गया है।
- जो भी डॉक्यूमेंट आप सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर डालना होगा।
- पर्सनल जानकारी देने के बाद आपके पास ई-पास का ऑप्शन आएगा।
- ई-पास चार प्रकार का जारी होगा, आपको बताना होगा कि किस प्रकार के पास की जरूरत है
इधर जिला प्रशासन की ओर से जारी वेबसाइट खुल ही नहीं रही है। इस वजह से लोगों को पास बनाने में कई तरह की समस्या सामने आ रही है।
कई प्रयास के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इस चक्कर में लोग परेशान हो रहे हैं।
इसस संबंध में रांची के डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि झारखंड में एक दिन में एक लाख से अधिक ई-पास बने हैं और वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से फिलहाल वेबसाइट काम नहीं कर रहा होगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की समस्या का समाधान डीटीओ के पास तो नहीं है। उन्होंने बताया कि एनआईसी इस प्रकार की समस्या को देखती है और उम्मीद है कि जल्द इसका समाधान हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में लॉकडाउन की सख्ती रविवार 16 मई से शुरू हो गयी है।
आने-जाने के लिये ई पास अनिवार्य किया गया है। इस ध्यान में रखते हुए लोग धड़ाधड़ ई-पास बनवा रहे हैं।
प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार ई-पास बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान और सरल रखी गई है।