धनबाद: Lockdown Jharkhand पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है।
इधर भूली ओपी क्षेत्र स्थित बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक पर विशेष अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने वाले और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती की।
इसके बावजदू लोग लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट नहीं है।
इस बीच एक ऐसा मामला है, जहां पर लॉकडाउन का उल्लघंन करना लोगों को महंगा पड़ रहा है।
सड़कों पर बेवजह निकलने वाले और बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को पकड़ कर पुलिस ने पहले तो उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया।
इसके बाद उनसे सड़क पर मेंढक दौड़ भी करवाया। बाद में पुलिस ने उन लोगों को कोरोनाकाल को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
सब इंस्पेक्टर संतोष रजक ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन सफल रहा है।
दुकानें बन्द है। कुछ लोग लॉकडाउन का उलंघन करते पकड़े गए, जिन्हें समझा कर छोड़ दिया गया।
मौके पर मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजद थे।