Unlock Jharkhand : झारखंड में अब 8 बजे के बाद भी खुलेंगी सभी तरह की दुकानें, हेमंत सरकार ने लिया फैसला

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य में कोरोना के मामलों (Unlock Jharkhand) में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। झारखंड में कोरोना के मामले कम होते देख सरकार की तरफ से (Corona Jharkhand) छूट को बढ़ा दिया गया है ।

शुक्रवार को हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से बड़े फैसले लिये गये। इसके लिए शुक्रवार को नए निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

मंत्री बनना गुप्ता ने कहा कि आपदा प्राधिकार की बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सभी लोगों के हित में ये फैसला लिया गया है।

यहां बताते चलें कि अब रात 8 बजे के बाद भी सभी तरह की दुकानें खुल सकेंगी। सभी तरह के स्कूल भी खुलेंगे।

झारखंड में अब आठ बजे के बाद भी खुलेंगी सभी तरह की दुकानें, हेमंत सरकार ने लिया फैसला

- Advertisement -
sikkim-ad

इन जिलों में बंद सभी स्कूलों को भी खोलने का फैसला

सरकार ने 7 जिलों में बंद सभी स्कूलों को भी खोलने का निर्णय लिया है। पार्क, पर्यटन स्थल, स्वीमिंग पूल भी खोलने का सरकार ने फैसला लिया है।

शादी समारोह और अन्य किसी कार्यक्रम में 200 की जगह 500 लोग एकत्रित हो सकते हैं। रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाघर अपनी पूरे क्षमता के साथ संचालित होंगे। मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर पांबदी जारी रहेगी।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई तरह की पाबंदियां लागू की थीं।

Share This Article