रांची: Lockdown Jharkhand घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की शर्तों में छूट देने को लेकर शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई।
बता दें कि गुरुवार को किसी कारणवश ये बैठक नहीं हो पाई थी। यह बैठक आज यानी शुक्रवार को हुई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई थी। चाईबासा में कार्यक्रम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के देर शाम लौटने के कारण बैठक को अगले दिन के लिए टाल दिया गया।
फिलहाल स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (weekly Lockdown) काे लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोचिंग संस्थानों के खुलने से स्कूल और कोचिंग संचालकों को बड़ी राहत मिली है। अब संडे को भी रात 10 बजे तक होटल और रेस्तरां खुले रहेंगे। 18 साल से ऊपर के छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे।
रविवार को रहेगा weekly Lockdown
weekly Lockdown शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन सब्जी, फल किराना, रेस्टोरेंट और आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
लेकिन बाकी दिनों में दुकानों को खोलने का समय 8 बजे ही रखा गया है यानी दुकान अभी भी 8 बजे तक ही खुलेंगे।
अब सरकारी कार्यालय 100% क्षमता के साथ उपस्थिति रहेगी। अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो गई है। 9,10,11,12 क्लास की अनुमति दे दी गई है।
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक की लेनी होगी इजाज़त
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक की मर्ज़ी शामिल होगी, चाहेंगे तभी बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा। स्कूल में प्रार्थना सभी नहीं होगी, साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि स्कूल 12 बजे तक ही खुलेंगे, क्लास में A/C नहीं चलाया जायेगा।
IT से जुड़े कॉचिंग संसथान खोलने की अनुमति दे दी गई है। शादी समारोह में 100 लोग उपस्थित हो सकते हैं।
UG और PG फ़ाइनल इयर की कक्षा चलेगी। मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी।
कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा। जुलूस पर रोक रहेगी।
मंत्री बनना गुप्ता ने कहा कि और क्या क्या छूट दी गई इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
राज्य में गुरुवार को मिले 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज
झारखंड में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 56 नये मरीज मिले जबकि 34 स्वस्थ हुए। सूबे में कहीं से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है।
राज्य के 13 जिलों चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में एक भी मरीज नहीं मिला।
सबसे ज्यादा 19 मरीज गढ़वा में मिले हैं जबकि रांची में 11 और बोकारो में 9 नये मरीज मिले हैं। शेष सभी जिलों में 5 से कम मरीज मिले हैं।