Lockdown Jharkhand : अभी झारखंड रहेगा Lockdown!, जानें क्‍या है CM हेमंत सोरेन का इशारा ; दुकानों को पांच बजे तक खोलने की मांग

News Aroma Media
5 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कोरोना संक्रमण की दर और परिस्थितियों पर विमर्श के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अनलॉक 2 में छूट का निर्णय लिया जाएगा।

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट के बीच कुछ राज्‍य Lockdown में रियायत देने की सोच रहे हैं।

झारखंड लॉकडाउन से UNLOCK अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए झारखंड में 22 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) लगाया गया था।

इसके बाद 3 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। झारखंड में UNLOCK 1 – 10 जून सुबह 6 बजे ख़त्होम हो रही है।

UNLOCK 2 के लिए आज दिशा-निर्देश जारी होंगे। सूत्रों के अनुसार अभी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जारी रखा जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Lockdown Jharkhand : झारखंड में फिर बढ़ाया गया Lockdown, दुकानें 4 बजे तक खुलेंगी

सरकार अनलॉक 2 (UNLOCK-2) पर आज को निर्णय लेगी। 15 जिलों में कम संक्रमण के कारण सभी दुकानें दो बजे तक खोल दी गई हैं, लेकिन संक्रमण अधिक होने के कारण रांची सहित नौ जिलों में कपड़ा जूता, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें दो बजे तक खुल रही हैं।

संक्रमण में कमी आने के कारण उम्मीद की जा रही है कि सरकार इन जिलों में पाबंदियों के बीच छूट का दायरा बढ़ा सकती है।

इसके अलावा पूरे राज्य में कुछ और छूट पर विचार किया जाएगा। दो बजे तक के लॉकडाउन में भी कुछ छूट दी जा सकती है। CM हेमंत सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं।

दुकानों को पांच बजे तक खोलने की मांग

बता दें कि कई तरह के दुकानों को खोलने की अनुमति और दुकानदारी का समय बढ़ाने को लेकर चैंबर समेत विभिन्न संगठनों की ओर से CM हेमंत सोरेन को लेगातार ट्वीट भी कर रहे हैं।

लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि अब तो दुकानदारी करने की छूट दें। दुकानदार सभी दुकानों को खोलने के साथ ही दोपहर दो बजे की समय सीमा को बढ़ा कर पांच बजे तक करने की मांग कर रहे हैं

लॉकडाउन में ढील के बावजूद रहें अलर्टः CM हेमंत सोरेन

CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार को लातेहार के आईसीयू वार्ड का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है।

इस लहर में कौन सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है।

ऐसे में कोरोना के तीसरे लहर से निपटने और अस्पतालों में बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।

CM ने ये भी कहा कि कोरोना का यह आखिरी, मध्य या प्रारंभिक दौर है, ये कहना मुश्किल है।

सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन को कई बार बढ़ाया। कोरोना संक्रमण की दर का मूल्यांकन करने के बाद अब धीरे धीरे जीवन सामान्य करने का विचार और प्रयास भी चल रहा है।

हर हाल में हो बच्चों के लिए पेडियाट्रिट इंटेंसिव केयर यूनिट की सुविधा 

उन्होंने कहा कि जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी कमियों और जरुरतों के हिसाब से योजना बनाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

खासकर अस्पतालों में बच्चों के लिए पेडियाट्रिट इंटेंसिव केयर यूनिट की सुविधा हर हाल में हो।

इसके अलावा दूसरे लहर में जो कमियां रह गई थी, उसे भी दूर किया जाए, ताकि इस संक्रमण से निपटने में किसी तरह की अड़चन नहीं आए।

इसके अलावा अस्पतालों में वे सभी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए, जो बच्चों के इलाज के लिए जरूरी है।

Share This Article