LOCKDOWN : यहां फिर से बढ़ाया गया LOCKDOWN, गुरुवार को खत्म होने वाला था जारी लॉकडाउन

News Aroma Media
1 Min Read

कैनबरा: Australia lockdown continues ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के 20 अन्य मामले पाए जाने के बाद फिर से लॉकडाउन LOCKDOWN को बढ़ा दिया गया है।

दरअसल यहां जारी लॉकडाउन LOCKDOWN गुरुवार को खत्म होनेवाला था। विक्टोरिया के प्रीमियर ने स्टे एट होम के आदेश को जारी रखने के बात कही है।

LOCKDOWN : यहां फिर से बढ़ाया गया LOCKDOWN, गुरुवार को खत्म होनेवाला था जारी लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि यह आदेश 19 अगस्त तक जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम प्रतिबंधों को हटाकर सब कुछ खोल देंगे तो सिडनी जैसे हालात होंगे जो वो नहीं चाहते हैं।

न्यू साउथ वेल्स राज्य के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकिलियन ने कहा है कि हमने संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी है और इसके जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सिडनी में अगस्त के अंत तक लॉकडाउन रहने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी राज्य में तेजी से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए पड़ोसी शहर मेलबर्न में भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

सिडनी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 344 मामले दर्ज किए गए हैं और तेजी से इन में बढ़ोतरी हो रही है।

Share This Article