जर्मनी में 7 मार्च तक बढ़ी लॉकडाउन की अवधि

News Aroma Media
1 Min Read

बर्लिन: जर्मनी में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के मद्देनजर 7 मार्च तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है।

 चांसलर एंजेला मार्केल सहित 16 संघीय राज्यों ने बुधवार को यह निर्णय लिया।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद प्रकाशित निर्णय पत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि वायरस के प्रसार से निपटने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबंध का विस्तार 7 मार्च तक किया जा रहा है।

पहले इसकी अवधि 14 फरवरी तक थी।

निर्णय पत्र के मुताबिक, लॉकडाउन में तभी ढील दी जाएगी जब लगातार सात दिन तक घटनाओं की दर 35 पर बनी रहेगी यानि कि प्रति 100,000 निवासियों पर संक्रमण के 35 मामले।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस लक्ष्य के हासिल होने के बाद गैलरी, व्यवसायों, संग्रहालयों को पुन: खोला जाएगा।

जर्मनी की संघीय रोग नियंत्रण एजेंसी रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के मुताबिक, 22 दिसंबर को सर्वोच्च 198 की जगह बुधवार को सात दिन की घटना दर में 68 तक की गिरावट आई है।

जर्मनी ने नवंबर की शुरुआत में आंशिक रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, फिर दिसंबर के मध्य में संक्रमितों की नई संख्याओं में वृद्धि को देखते हुए प्रतिबंधों में और सख्ती लागू कर दी गई थी।

Share This Article