एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कही ये बातें, दुख पहुंचाया उसने….

Central Desk
3 Min Read

Anjali Arora said about Munawwar Farooqui: लॉकअप शो (Lockup Show) के कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) को शो के दौरान दोनों के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिखा था।

एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कही ये बातें, दुख पहुंचाया उसने....

lockup show contestants Once again Anjali Arora said these things about Munawwar Farooqui, Anjali once again talked about Munavvar and told how Munavvar had hurt her.

शो के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी आई थीं। हालांकि अंजलि ने अक्सर इन खबरों को गलत बताया। अब अंजलि ने एक बार फिर मुनव्वर को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें मुनव्वर ने दुख पहुंचाया है।

अंजलि ने E Times से बात करते हुए कहा, ‘नहीं मैं कभी मुनव्वर के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही हूं। हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने की कोई जरूरत है क्योंकि डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है और हमारे बीच बातचीत नहीं हुई है जब लॉक अप खत्म हुआ था।’

मुनव्वर ने पहुंचाया दुख

एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कही ये बातें, दुख पहुंचाया उसने....

lockup show contestants Once again Anjali Arora said these things about Munawwar Farooqui, Anjali once again talked about Munavvar and told how Munavvar had hurt her.

- Advertisement -
sikkim-ad

अंजलि ने आगे कहा कि मैं जब शो से बाहर गई तो हमारी दोस्ती तभी खत्म हो गई। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या इससे उन्हें दुख हुआ तो उन्होंने कहा, ‘हां हुआ बिल्कुल।

जब आप किसी पर अपना टाइम और Emotion Invest करते हैं और वो शख्स अचानक बदल जाए तो जाहिर सी बात है आपको दुख होगा। आपको लगता है आपकी सारी मेहनत पानी में गई।’

आकाश सांसवाल को डेट कर रही हैं अंजलि

एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कही ये बातें, दुख पहुंचाया उसने....

lockup show contestants Once again Anjali Arora said these things about Munawwar Farooqui, Anjali once again talked about Munavvar and told how Munavvar had hurt her.

बता दें कि फिलहाल अंजलि, आकाश सांसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों साथ में सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। Boyfriend के बारे में बात करते हुए अंजलि ने कहा, कोई है जो मेरे साथ 6 साल से है।

मैं अपनी लाइफ में खुश हूं और मुझे नहीं लगता कि मुझे उनका नाम लेना चाहिए क्योंकि सब उनके बारे में जानते हैं। मैं खुश हूं और मेरी लाइफ अब बेहतर है।

एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कही ये बातें, दुख पहुंचाया उसने....

lockup show contestants Once again Anjali Arora said these things about Munawwar Farooqui, Anjali once again talked about Munavvar and told how Munavvar had hurt her.

 

मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं क्योंकि वह मेरे साथ हर मुश्किल समय में खड़े रहे हैं। मुझे पता है काफी मुश्किल होता है आप पर किसी का ट्रस्ट करना जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो। मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं।

Share This Article