लोहरदगा के गांव में मिला 10 फिट लम्बा अजगर, जंगल में छोड़ा गया

सुखसागर पाण्डेय के तालाब के समीप खेत में करमा डाली गाड़ते समय अजगर को ग्रामीणों ने देखा

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में दस फिट लम्बा अजगर सांप (Python Snake) मिला। उसे पकड़ कर ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department) के लोगों को सौंप दिया।

सुखसागर पाण्डेय के तालाब के समीप खेत में करमा डाली (Karma Dali) गाड़ते समय अजगर को ग्रामीणों ने देखा। अजगर को देख ग्रामीणो में भय का माहौल था।

लोगों ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया

वही डब्लू अंसारी ने साहस का परिचय देते हुए अजगर को पकड़ा, जिसे वन विभाग को सुरक्षित सौंप दिया गया। वन विभाग के लोगों ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।

Share This Article