Lohardaga Death: लोहरदगा किस्को प्रखंड क्षेत्र के बानपुर बंजारी डैम (Banpur Banjari Dam) में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बानपुर निवासी सत्य प्रकाश उरांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक डैम (Dam) में नहाने गया था। इस दौरान वह डूब गया।
उसे सामुदायिक स्वास्थ्य किस्को (Community Health Kisko) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।