Loherdaga: आगामी रामनवमी और ईद के मद्देनजर शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के शांति समिति सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा में पर्व-त्योहार सद्भाव और शांति के साथ मनाए जाते रहे हैं, और इस बार भी इसी परंपरा को बनाए रखना जरूरी है।
स्वयंसेवकों की तैनाती अनिवार्य
उपायुक्त ने कहा कि सभी समितियां अपने शोभायात्राओं के दौरान स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करें, जिनके पास पहचान पत्र हो। स्वयंसेवकों के मोबाइल नंबर जिला प्रशासन के साथ साझा किए जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।
शोभायात्राओं में डीजे पूरी तरह बैन
पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने निर्देश दिया कि शोभायात्राओं में डीजे का प्रयोग न किया जाए। जो समितियां इसका पालन करेंगी, उन्हें प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, अनुशासित अखाड़ों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
रामनवमी और ईद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। राज्य मुख्यालय से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पारा मिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई जा चुकी है। फ्लैग मार्च शुरू किया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
प्रखंडवार समस्याओं की समीक्षा
बैठक में प्रखंडवार समस्याओं की समीक्षा की गई और उन्हें दूर करने के लिए प्रशासन ने आश्वासन दिया। मौके पर जिले के तमाम अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।