लोहरदगा: पेशरार प्रखण्ड क्षेत्र के हेसाग बाड़ी ग्राम में गुरुवार को जमीन पर सोने के दौरान जहरीले सांप के काटने से एक बालक की मौत (Snake Bite Death) हो गई।
बालक की पहचान हेसाग बाड़ी निवासी 10 वर्षीय आलोक असुर के रूप में हुई है।
शव को कर दिया दफन
घटना की जानकारी मिलने पर हेसाग पंचायत के मुखिया कुलदीप तिर्की (Kuldeep Tirkey) मृतक के घर पहुंचे।
उन्होंने सहायता राशि के लिए शव का पोस्टमार्टम करने को कहा लेकिन परिजन नहीं माने और शव को दफन कर दिया।