लोहरदगा विधानसभा : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी

News Update
1 Min Read

Polling Personnel Sent by Helicopter: लोहरदगा विधानसभा (Lohardaga Assembly) क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान कराने के लिए आज जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र के कुल 14 बूथों (सभी 72-लोहरदगा एसटी) के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

इनमें 03 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेलिड्रॉपिंग (Helidropping) कराई गई जबकि 11 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया।

इससे पूर्व सदर प्रखंड कार्यालय परिसर लोहरदगा में बनाये गए डिस्पैच सेंटर में पार्टी मिलान कराया गया और पोलिंग पार्टी को EVM-VVPAT हस्तगत कराया गया।

पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम लोहरदगा में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, (Dr Waghmare Prasad Krishna) पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे।

Share This Article