Lohardaga Assistant Commandant RK Meena : लोहरदगा (Lohardaga) के नक्सल प्रभावित केकरांग में तैनात CRPF 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आरके मीणा की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार रात करीब दो बजे सीआरपीएफ पिकेट केकरांग में ही मौत हो गई। वह असिस्टेंट कमांडर थे।
देर रात बेचैनी महसूस होने पर साथी जवान उन्हें लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से लोहरदगा CRPF बटालियन के तमाम अधिकारी और जवानों में शोक की लहर दौड़ गई।
कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के पुत्र आरके मीणा (56) की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं थी। नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से इनका इलाज चल रहा था। कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया, मगर इनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
लोहरदगा सदर अस्पताल में CRPF और जिला पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। कमांडेंट राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत Assistant Commandant को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।