लोहरदगा में ACB का बड़ा एक्शन! 50 हजार रुपए घूस लेते बड़ा बाबू गिरफ्तार

News Update
1 Min Read
#image_title

Big Action of ACB: लोहरदगा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कल्याण विभाग में कार्यरत बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव (Rajendra Oraon) को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर रांची ले आई।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, इमरान खान नाम के व्यक्ति से कब्रिस्तान की दीवार के निर्माण कार्य को लेकर 70 हजार रुपये घूस (Bribe) की मांग की गई थी।

इस घूस की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये आज देने तय हुए थे। इमरान खान (Imran Khan) ने इस मामले की शिकायत ACB से की थी।

जिसके बाद ACB की टीम ने पहले शिकायत की पुष्टि की और फिर योजनाबद्ध तरीके से बड़ा बाबू को पकड़ने की रणनीति बनाई। आरोपी को कल्याण विभाग के कार्यालय में ही घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारी और अधिकारी ACB की कार्रवाई से हैरान रह गए। गिरफ्तार किए गए राजेंद्र उरांव को अब रांची ले जाया गया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article