लोहरदगा में जमीन विवाद में बाप-बेटे ने टांगी से मारकर की युवक की हत्या, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Lohardaga Crime Update: लोहरदगा (Lohardaga ) सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलजमीरा पंचायत (Jhaljamira Panchayat) के पतलो ग्राम में जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने टांगी से मारकर एक युवक की हत्या (Murder) कर दी।

पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पतलो गांव निवासी दिगम्बर चिक बड़ाइक ने पुत्र प्रदीप चिक बड़ाइक के साथ मिलकर पुराने जमीन विवाद में गांव के ही हौड़ा चिक बड़ाइक के 30 वर्षीय पुत्र ईश्वर चिक बड़ाइक को टांगी से मारकर हत्या कर दी।

मृतक के सिर एवं गर्दन पर टांगी के वार के निशान मौजूद हैं। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशिक्षु DSP अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article