Lohardaga Criminals Shot Dead: अपराधियों ने सोमवार को सेन्हा थाना क्षेत्र में सेरेंगहातु गांव (Serenghatu Village) के नरेश साहू नामक युवक को गोली (Gun Shot) मारकर मौत के घाट उतार दिया।
वह पेशे से एक जमीन करोबारी है। उसकी एक सीमेंट की दुकान भी थी।
बताया जाता है कि मृतक घटना के दौरान गांव के ही एक सैलून में बाल कटवा रहा था। इस दौरान 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए। सिर पर गोली लगने की वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल (Lohardaga Sadar Hospital) भेज दिया।
अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उस नाईं से भी पूछताछ की, जहां पर नरेश बाल कटवा रहा था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।