लोहरदगा में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

CRPF के अधिकारियों ने बताया कि वह एक माह पहले ही 15 दिन की छुट्टी बिताकर गांव से लौटा था

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के केकरांग पिकेट में तैनात CRPF 158 बटालियन के जवान 38 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीना (Jagdish Prasad Meena) ने सर्विस इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वह केकरांग पिकेट में संतरी ड्यूटी में तैनात था।

CRPF के अधिकारियों ने बताया कि वह एक माह पहले ही 15 दिन की छुट्टी बिताकर गांव से लौटा था।

शव को रांची से एयरलिफ्ट कर राजस्थान भेजा गया

मृतक जगदीश प्रसाद मीणा मूल रूप से राजस्थान के टोंक का निवासी था। बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार (Commandant Rahul Kumar) ने मृतक जवान को सलामी के साथ दी श्रद्धांजलि दी।

पोस्टमार्टम के पश्चात शव को रांची से एयरलिफ्ट (Airlift) कर राजस्थान भेजा गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article